उत्तर प्रदेशराज्य
ग्रामीण विकास सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद के लिए सराहनीय कदम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आज दिनांक 2 फरवरी 2023 को रात्रि में “ पं अवधेश जी ग्रामीण विकास सेवा समिति ” द्वारा (माननीय मंत्री श्री दानिश आज़ाद अंसारी जी( अल्पशंख्यक कल्याण एवम हज ऊ. प्र.) द्वारा गरीब वर्गीय और जरूरतमंद बच्चों एवं बढे बुजुर्गो में गरम वस्त्रों जैसे स्वेटर, जैकेट,साल ,मौजे इत्यादि का वितरण किया गया।
इसमें समिति के अध्यक्ष– श्री लव शुक्ल जी , उपाध्यक्ष – श्री पुष्कर शुक्ल जी , सचिव – श्री आदित्य मिश्रा जी एवम समिति के अन्य सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में गरम वस्त्रों का वितरण जरुरत मंद असहाय लोगो में किया गया।