राजनीति

एक सप्ताह में तीन लाख आवेदनों पर बांटें ऋण

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के आवेदन स्वीकृत करने में देश में अव्वल उत्तर प्रदेश में अब इस रफ्तार को और बढ़ाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह में पांच लाख आवेदन स्वीकृत हों और कम से कम तीन लाख आवेदनों पर ऋण वितरित भी कर दिया जाए। इसके लिए सभी जिले और नगर निकायों के लक्ष्य तय करने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह में पांच लाख आवेदन स्वीकृत हों और कम से कम तीन लाख आवेदनों पर ऋण वितरित भी कर दिया जाए। इसके लिए सभी जिले और नगर निकायों के लक्ष्य तय करने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत), मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और धान क्रय केंद्रों के संचालन की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के आवेदनों की संख्या, स्वीकृत आवेदनों की संख्या और स्वीकृत आवेदनों पर ऋण वितरण की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में प्राप्त आवेदनों की संख्या 5.57 लाख, स्वीकृत आवेदनों की संख्या 2.83 लाख है। यह देश में सर्वाधिक है। स्वीकृत आवेदनों पर वितरित ऋण की संख्या 99000 है, जो देश में दूसरे स्थान पर है। अब मिशन मोड में काम करते हुए अगले एक सप्ताह में पांच लाख से अधिक आवेदन पत्रों को स्वीकृत कराकर उनके सापेक्ष कम से कम तीन लाख आवेदनों पर ऋण वितरण कराएं। इसके लिए जिलाधिकारी डिस्ट्रिक्ट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न बैंकों के मुख्य महाप्रबंधकों और महाप्रबंधकों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि हर जिले और नगर निकाय के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाए। बैंक भी हर ब्रांच लक्ष्य सौंपें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 651 नगर निकाय हैं। 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। यह संवाद कार्यक्रम सभी नगर निकायों में आयोजित किया जाए। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा और मुख्य सचिव आरके तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button