जंगलराज वाले नहीं कर सकते विकास
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनावी रैलियाें के सिलसिले में बिहार पहुंचे। उनकी पहली रैली डेहरी ऑन सोन (रोहतास) में हुई। इसके बाद उन्होंने गया व भागलपुर में भी जनता से रूबरू हुए। प्रधानमंत्री सहित तमाम बड़े नेताओं की रैलियों के दौरान हमले के खुफिया इनपुट के बाद सतर्क सुरक्षा बलों ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई। रोहतास में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंच साझा किया। वे भागलपुर में भी प्रधानमंत्री के साथ रहे।

प्रधानमंत्री की पहली रैली रोहतास के डिहरी ऑन सोन में हुई। इसके बाद गया में अगली रैली हुई। पीएम मोदी की अंतिम रैली भागलपुर में शुरू हो चुकी है। रैली स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। ऐसा इसलिए भी कि हाल ही में पुलिस मुख्यालय को चुनावी रैलियों के दौरान बड़े नेताओ पर हमले की साजिश की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी डीआइजी व जिलों के एसपी को सुरक्षा इंतजाम व सतर्कता बरतने के लिए आदेश जारी किया था।