राजनीति

आज शाम 6 बजे देश के नाम संदेश देंगे

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे देश के नाम संदेश देंगे। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। कोरोना काल में देश के नाम मोदी का ये 7वां संदेश होगा। इससे पहले 30 जून के संबोधन में वे 17 मिनट बोले थे।

कोरोना काल में मोदी 7वीं बार देश के नाम संदेश देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के कोरोना के दौर में अब तक के संबोधन

तारीख घोषणा समय
19 मार्च जनता कर्फ्यू की घोषणा 29 मिनट
24 मार्च 21 दिन का लॉकडाउन 29 मिनट
3 अप्रैल दीप जलाने की अपील 12 मिनट
14 अप्रैल लॉकडाउन-2 की घोषणा 25 मिनट
12 मई 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा 33 मिनट
30 जून अन्न योजना नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा 16 मिनट

Related Articles

Back to top button