उत्तर प्रदेशराजनीति
अंबेडकरनगर में करंट से सपा कार्यकर्ता की मौत
अंबेडकरनगर के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के बेवाना में दुःखद धटना हुई। धान के खेत की रखवाली के दौरान शुक्रवार की रात बिजली के तार के चपेट में आने से सपा कार्यकर्ता की मौत हो गई। करीब 45 साल के दिलीप चौधरी शीबू पुत्र जगदीश चौधरी निवासी बेवाना के निधन से इलाके में शोक की लहर व्याप्त है।
बताया गया है कि शुक्रवार की रात दिलीप चौधरी रात धान के खेत की रखवाली करने गए थे। छुट्टा जानवरों से रखवाली के दौरान ट्यूबवेल के पास जाते समय ढीले बिजली की तार की चपेट में आ गए। सुबह तक घर न आने पर परिवार वालों ने खोज शुरू की तो ट्यूबवेल के पास मृत पाए गए। इससे इलाके में शोक की लहर पहुंच गई। सूचना पर पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा और जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि अनिल मिश्र ने शोक व्यक्त किया।
भाई की भी हादसे में हुई थी मौत
राम अवध जनता इंटर कॉलेज बरियावन के सेवानिवृत्त प्रवक्ता जगदीश चौधरी के दो पुत्र थे। विडंबना यह है कि दोनों ही पुत्रों की मौत हादसे में ही हुई है। दिलीप चौधरी की जहां शुक्रवार की रात बिजली के हादसे में हुई। वहीं उनके बड़े भाई प्रदीप चौधरी गुड्डू की करीब एक दशक पूर्व लखनऊ अयोध्या मार्ग पर सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।