उत्तर प्रदेशराज्य

ई-बसों को चलाने की तैयारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अरसे से डिपो में खड़ी चार ई-बसें जल्द ही रूट पर दौड़ती नजर आएंगी। अगले हफ्ते ट्रायल शुरू होने के आसार हैं। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इन इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल महीने भर का होगा। ट्रायल की निगरानी के लिए एक तकनीकी कमेटी का गठन कर दिया गया है। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन इन्हें हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे। एमडी सिटी बस पल्लव बोस ने बताया कि दस रूट का चयन किया जा चुका है।

लखनऊ में एक अरसे से डिपो में खड़ी चार ई-बसें जल्द ही रूट पर दौड़ती नजर आएंगी।
  • रूट नंबर-1- इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, गुडंबा से अवध हॉस्पिटल और दुबग्गा।
  • रूट नंबर-2-विराजखंड, लोहिया अस्पताल, चारबाग, आलमबाग, आंबेडकर यूनिवर्सिटी।
  • रूट नंबर-3-दुबग्गा, अवध हॉस्पिटल, ट्रांसपोर्टनगर, अवध बस स्टेशन, शहीद पथ।
  • रूट नंबर-4 -दुबग्गा, बालागंज, पॉलीटेक्निक, अवध बस स्टेशन, चिनहट मोड़।
  • रूट नंबर-5 -दुबग्गा, पक्का पुल, डालीगंज पुल, स्वास्थ्य भवन, लखनऊ यूनिवर्सिटी, लोहिया अस्पताल।
  • रूट नंबर-6 -मडिय़ांव, इंजीनियरिंग कालेज, पुरनिया, जीपीओ, चारबाग, आलमबाग चौराहा।
  • रूट नंबर-7 -दुबग्गा, चौक, इंजीनियरिंग कालेज, विश्वविद्यालय न्यू कैंपस, एकेयू यूनिवर्सिटी।
  • रूट नंबर-8 -विराजखंड, हुसडिय़ा चौराहा, पत्रकारपुरम, जीपीओ, लोको मोड़, आलमबाग चौराहा।
  • रूट नंबर-9 -दुबग्गा, अवध हॉस्पिटल चौराहा, चारबाग, हजरतगंज, अर्जुनगंज, आंबेडकर यूनिवर्सिटी।
  • रूट नंबर-10 -गुडंबा, गाएत्री टेंपिल, लॉरेटो, छप्पन भोग चौराहा, तेलीबाग, एसजीपीजीआई।

Related Articles

Back to top button