उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ में डाट बियर जल्द
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बियर के शौकीनों के लिए खुशखबरी। जल्द ही मेट्रो शहरों की तरह लखनऊ में भी डॉट बियर उपलब्ध होगी। शहर के दो बार को लाइसेंस मिल गए हैं और उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर में ही मिनी ब्रेवरी में डॉट बियर का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
राजधानी में शराब और बियर की खपत लगातार बढ़ती जा रही है। युवाओं के बीच बियर खासी पसंद की जा रही है। एक बड़ा ग्राहक वर्ग है जो किसी भी मौसम में केवल बियर की ही डिमांड करता है। ऐसे में बियर की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जा रहा है।