राजनीति

बलरामपुर में वोटरों की चाल सुस्त

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:विधानसभा चुनाव के छठें चरण के महासमर की घड़ी आते ही उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ गईं हैं। बलरामपुर जिले के चारों विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां 16 लाख 12 हजार 644 अधिक मतदाता 49 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं, अंबेडकरनगर में (पांच विधानसभा क्षेत्रों कटेहरी, टांडा, आलापुर, जलालपुर एवं अकबरपुर में मतदान शुरू हो गया है। यहां पंजीकृत 18 लाख 1444 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नौ लाख 44 हजार 701 पुरुषों के अलावा आठ लाख 56 हजार 690 महिलाएं और 53 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। सर्विस मतदाताओं में 2102 पुरुष और 85 महिला मतदाता हैं। पोस्टल बैलेट पेपर पर 6719 सरकारी कर्मचारी, बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने पहले ही मतदान कर दिया है। साल 2017 विधानसभा चुनाव में बलरामपुर में सिर्फ 51.28 फीसद मतदान हुआ था। हालांकि, इस बार सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें नजर आ रही हैं। 

i बलरामपुर में चार विधानसभा सीटों से कुल 49 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं अंबेडकरनगर में 1143 केंद्रों के 2075 बूथों वोटिंग जारी है। 

बलरामपुर में पहले चार घंटे में मतदान की रफ्तार काफी कम है। जहां सुबह सात से नौ बजे तक 8.13 फीसद लोगों ने मतदान किया था वहीं, 11 बजे तक 18.98 फीसद लोगों ने वोट डाला है। तुलसीपुर विधानसभा के गंगाबक्श भागड़ बूथ पर मतदान करने के लिए मतदाता नाव से पहुंचे। बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय शेखरपुर बूथ संख्या 77 व 79 पर अधिकांश मतदाताओं का नाम सूची में न होने से सन्नाटा पसरा रहा। सुबह 11 बजे तक चारों विधानसभा में आठ प्रतिशत मतदान हुआ है। बलरामपुर विधानसभा में 20.24, तुलसीपुर 22.88, गैंसडी में 24.21 व उतरौला में 20.12 फ़ीसदी वोटरों ने अपने मत का प्रयोग अबतक किया है। 

Related Articles

Back to top button