राजनीति

इतने प्रतिशत तक मतदान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में सोमवार को प्रदेश के नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान जारी है। पोलिंग पार्टियों ने मतदान केन्द्रों पर मॉक पोलिंग से ईवीएम की टेस्टिंग की। इसके बाद सात बजे मतदान प्रारंभ हो गया। ठंड तथा कोहरे के बाद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो जिलों के साथ रुहेलखंड के सात जिलों में मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया।

विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी है। 

दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में मतदान हो रहा है। वोटर सुबह से ही वोटर पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे। शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। आज 2.02 करोड़ मतदाता 586 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे। इस चरण में 69 महिला उम्मीदवार हैं। निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग ने हर जिले के 50 प्रतिशत बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। पोलिंग बूथों पर आवश्यकता के अनुसार वीडियो कैमरे भी लगाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में तीन बजे तक मतदान ने काफी गति पकड़ ली। नौ जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्र में तीन बजे तक 51.93 प्रतिशत मतदान हो गया था। अमरोहा में सर्वाधिक 60.06 प्रतिशत वोट पड़ गए थे तो सबसे कम मतदान शाहजहांपुर में हुआ। जहां पर 46.86 प्रतिशत लोग ही तीन बजे तक अपने अधिकार का प्रयोग कर सके। सहारनपुर में 56.70, बिजनौर में 51.79, मुरादाबाद में 56.04, संभल में 49.11, रामपुर में 52.74, अमरोहा में 60.06, बदायूं में 47.72, बरेली में 50.18 तथा शाहजहांपुर में 46.86 प्रतिशत मतदान हो गया था।

Related Articles

Back to top button