राजनीति

मोदी ने किया पटरी दुकानदारों से संवाद

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभ पाने वाले पटरी दुकानदारों से संवाद किया। वाराणसी के मिस्टर माही हॉट एंड कूल के प्रभारी अरविंद से वार्ता की। अरविंद मोमो बनाते हैं और लोगों को कोरोना काल में भी उपलब्ध कराते हैं।

प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित उत्तर प्रदेश के पटरी विक्रेताओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में वर्चुअल संवाद किया। उत्तर प्रदेश इस योजना में ऑनलाइन पंजीकरण कर्ज स्वीकृति एवं कर्ज वितरण में देश में प्रथम स्थान पर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित उत्तर प्रदेश के पटरी विक्रेताओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में वर्चुअल संवाद किया। वाराणसी के अरविंद ने पीएम मोदी से वार्ता के दौरान कहा कि मुझे जब बैंक से फोन आया तो मुझे भरोसा ही नहीं हुआ। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब बनारस आता हूं तो मुझे कोई मोमो नहीं खिलाता है। उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा के कारण मैं आप लोगों से मिल नहीं पाता हूं। इस पर अरविंद ने कहा कि जैसे शबरी ने भगवान राम को बेर खिलाए थे, वैसे ही मैं आप को भी मोमो खिलाउंगा ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत मंगलवार को सुबह 10.30 बजे आनलाइन ऋण वितरण के बाद दुर्गाकुंड के समीप मानस नगर कालोनी के मोड़ पर मोमाे व काफी की दुकान लगाने वाले 39 वर्षीय मिस्टर माही हाट एंड कूल यानी अरविंद मौर्या से बात की। मोमाे व काफी बनाते व पीएम से बात करते आनलाइन फूड डिलेवरी की नामी कंपनी स्विगी से जुड़े इस दुकानदार को लाइव पूरे देश ने देखा। जिलाधिकरी कौशल राज शर्मा ने बताया कि तैयारी पूरी पहले ही की जा चुकी थी। अरविंद पीएम से बात करने को लेकर खासा उत्साहित नजर आए। अरविंद ने दुकान को सजाने संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।

आगरा की प्रीति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार

आगरा की महिला प्रीति को पीएम मोदी से सबसे पहले बात करने का मौका मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा की प्रीति से बातचीत की शुरुआत नमस्ते से की। उन्होंने पूछा कि योजना के तहत किस तरह से लाभ मिला है। प्रीति ने बताया कि व्यापार पूरी तरह से खत्म हो गया था, 10000 रुपये का ऋण मिलने के बाद दुबारा काम शुरू किया। ताजगंज निवासी प्रीति फल का ठेल लगाती हैं। इसी समय नेटवर्क में व्‍यवधान आने के बाद पीएम की प्रीति से बात अधूरी रह गई। कुछ मिनटोें के बाद नेटवर्क सही होने पर उनका संवाद पूर्ण हुआ।

आगरा की प्रीति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को प्रीति ने बताया डूबते को तिनके का सहारा। प्रीति ने बताया कि लॉकडाउन से पूर्व सब्जी की ठेल लगाती थीं, लेकिन काम ठप हो गया था। नगर निगम से सम्पर्क कर ऋण लिया। इसके बाद फल की ठेल लगवाई। प्रधानमंत्री ने पूछा कि नवरात्र में फल अधिक बिके होंगे। प्रीति ने कहा कि बिक्री ठीक हुई। बैंक की एक क़िस्त भी जमा कर दी है। पेटीएम पर भुगतान के बारे में भी पीएम ने जानकारी ली। प्रीति ने कहा कि वो चेक कर लेती हैं कि किसी ने भुगतान किया है या नहीं। पीएम ने प्रीति से परिवार के बारे में ली जानकारी। प्रीति ने लॉकडाउन में जनधन खाते, खाद्यान्न मिलने से परेशानी नहीं होने की बात कही।

Related Articles

Back to top button