चाकुओं से किया वार फिर खुद पंहुचा मौत के घाट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मंगलवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां चंदौली जिले का रहने वाला एक युवक पत्नी को ससुराल से विदा कराकर गांव जा रहा था। लेकिन रास्ते में दोनों के बीच झगड़ा हो गया। पति ने पत्नी के गले पर चाकू से हमला कर दिया, इससे वह बेहोश हो गई। वहीं, पति ने पेड़ से लटककर जान दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
नंदगंज स्थित ससुराल से गांव लौट रहा था युवक
मामला करण्डा थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव के पास का है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि चंदौली के धीना का रहने वाला संतोष बिंद (25 साल) अपनी पत्नी कविता को नंदगंज स्थित ससुराल से विदा कराकर घर ले जा रहा था। रास्ते में बड़सरा गांव के पास दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
चाकू से पत्नी को मारने का किया प्रयास
इसी दौरान संतोष ने अपने पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्या करने का प्रयास किया और खुद फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।