उत्तर प्रदेशराज्य

प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का खतरा बरकरार

स्वतंत्रदेश , लखनऊप्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ का खतरा बरकरार है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। बिजली गिरने की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट में प्रदेश के कई जिलों में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की आशंका को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया गया है।केंद्रीय जल आयोग से जारी चेतावनी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के हापुड़, बदायूं, मथुरा, बलरामपुर शाहजहांपुर, बाराबंकी, कुशीनगर, मथुरा, बहराइच, मुरादाबाद और गंगा तटीय सभी जिलों में जलस्तर बढ़ने के पूरे आसार हैं। हापुड़ में 14 और 15 के लिए येलो अलर्ट है, इसके आगे दो दिन के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 18 जुलाई को खतरा बढ़ता देख रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह बदायूं में 14-15 जुलाई को आरेंज और 16 से 18 तक रेड अलर्ट है। शामली में भी ऐसे ही हालात रहने को लेकर अलर्ट किया गया है। अयोध्या के लिए 16 से चेतावनी जारी की गई है।

24 घंटे में औसत 13.5 मिमी. बरसात
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक प्रदेश में बुधवार शाम से बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे तक औसतन 13.5 मिमी. बारिश हुई। यह सामान्य से 53 फीसदी अधिक है। बृहस्पतिवार को भी धीमी-तेज बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी रहा। प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, हरदोई समेत प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में अभी भी वज्रपात की आशंका बनी हुई है। इन जिलों मे भारी बारिश की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है। बृहस्पतिवार को फुर्सतगंज में 37.2, कानपुर में 20.8, लखनऊ में 13.4 मिमी. बारिश दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button