उत्तर प्रदेशराज्य
ड्रोन से निगरानी हुई तो छतों पर दिखे ईंट-पत्थर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: गोरखपुर के कोतवाली, राजघाट व तिवारीपुर क्षेत्र में ड्रोन से हुई निगरानी में पुलिस को 54 घरों के छत पर कंकड़, ईंट व पत्थर दिखें हैं। जांच में यह बात सामने आने के बाद मकान मालिकों को नोटिस देकर वजह पूछा गया है। सही जवाब न बता पाने वालों की पुलिस निगरानी करने के साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई करेगी। इस घटना के बाद पुलिस ने शहर में गश्त तेज कर दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस दिन शहर में थे। मामले की जानकारी होते ही एडीजी जोन अखिल कुमार, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई फोर्स के साथ शाहमारुफ पहुंच गए। ड्रोन से चल रही निगरानी में जिन लोगों के मकान की छत ईंट-पत्थर दिखे हैं उनको नोटिस भेजकर हटाने के लिए कहा गया है। एलआइयू व स्थानीय पुलिस संदिग्ध लोगों की निगरानी कर रही है।