उत्तर प्रदेशराज्य

विश्वविद्यालय में डिग्री कॉलेज शिक्षकों का प्रदर्शन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूपी में सिर्फ विपक्षी पार्टियां ही प्रदर्शन नहीं कर रहीं। मंगलवार को डिग्री कॉलेज शिक्षकों का भी प्रदेशव्यापी धरना व प्रदर्शन देखा गया। इस दौरान कई डिग्री कॉलेजों के शिक्षक सामूहिक अवकाश रहे। लखनऊ विश्वविद्यालय में संयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षक सुबह से ही इकट्ठा हुए और सरस्वती वाटिका के सामने धरना व प्रदर्शन करते दिखे। इस दौरान नारेबाजी भी हुई।

लखनऊ विश्वविद्यालय के सरस्वती वाटिका के सामने धरने पर बैठें LUACTA यानी संयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारी व सदस्य - Dainik Bhaskar
लखनऊ विश्वविद्यालय के सरस्वती वाटिका के सामने धरने पर बैठें LUACTA यानी संयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारी व सदस्य –

 

लखनऊ विश्वविद्यालय संयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे के मुताबिक शिक्षक संघ प्रदेश कार्यकारिणी की 19 सितंबर की वृंदावन में आहूत बैठक में शिक्षकों की समस्याओं के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का निर्णय लिया गया था। आंदोलन के प्रथम चरण में पूरे प्रदेश में 5 अक्टूबर 2021 को सामूहिक अवकाश के साथ विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना दिया जा रहा है। इसके बाद भी अगर सरकार ने कोई सकारात्मक फैसला नहीं लिया तो आंदोलन की गति को तेज करने पर हम विचार करेंगे।

Related Articles

Back to top button