फर्जी वेबसाइट के जरिए जाली आधार और पैन बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
स्वतंत्रदेश , लखनऊ”:वेबसाइट बनाकर फर्जी आधार व पैन कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बुधवार को वाराणसी साइबर क्राइम थाने की टीम ने राजधानी से गिरफ्तार किया है। गिरोह के नौ सदस्य दो महीने पहले गिरफ्तार किये जा चुके हैं। साइबर अपराधी इन वेबसाइट के जरिये फर्जी आधार व पैन कार्ड बनाकर सिम खात खुलवाते हैं और सिम भी लेते हैं। जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी व अन्य साइबर अपराधों में इस्तेमाल करते हैं।
एसपी साइबर क्राइम प्रो त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पूर्वी चंपारण बिहार निवासी अफजल आलम, शिवरतनगंज अमेठी के सुशील कुमार और गया बिहार के मोहम्मद इरशाद को टीम ने गिरफ्तार किया है। इनके गिरोह के भी तीन और साथी फरार हैं। जिन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इसमें हरिओम, आकाश और सजीत नाम के आरोपी शामिल हैं। एसपी के मुताबिक पूरे गिरोह ने कई अलग-अलग वेबसाइट बना रखी हैं। ये वेबसाइट यूजर बेस हैं। मतलब कोई भी व्यक्ति अपना मोबाइल नंबर, ईमेल, नाम आदि डालकर अपना एकाउंट बना सकता है।
उसके बाद इसमें कोई भी आधार कार्ड नंबर डालकर फर्जी फोटो, फर्जी पता व नाम डालकर आधार कार्ड बनाते थे। पैन कार्ड नंबर डालकर पैन कार्ड बना लेते थे। वेबसाइट से दोनों दस्तावेज असली की तरह हूबहू प्रिंट होते थे। इसका इस्तेमाल साइबर अपराधी व अन्य अपराधी भी करते हैं। ये दोनों डॉक्यूमेंट तैयार कर उस पर सिम लेते थे और बैंक खाते खुलावते हैं। जिनका इस्तेमाल फ्रॉड में करते हैं। इसके एवज में आरोपियों पर प्रति आधार व पैनकार्ड का कुल 40 रुपये मिलता है। जो ऑनलाइन ट्रांसफर हो जाता है। इसके लिए वह अपना ही एक पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करते हैं।एसपी के मुताबिक हर दिन इनकी वेबसाइट से लगभग एक एक हजार पैन व आधार कार्ड बनाए जाते हैं। इस तरह से वह 20 से 25 हजार रुपये आसानी से बैठकर कमा लेते हैं। जानकारी के मुताबिक गिरोह के तमाम सदस्य साइबर ठगी के बड़े गिरोह संचालित कर रहे हैं। जो इन फर्जी आधार व पैन का इस्तेमाल करते हैं। वह पकड़े न जाएं इसलिए फेक आईडी का उपयोग करते हैं। एक एक अपराधी कई कई सिम व कई खाते खुलवाते हैं। इसलिए अधिक संख्या में दस्तावेज बनाते हैं।