उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में 12 लोगों की वायरस ने ली जान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : पिछले करीब 15 दिनों से राजधानी में कोरोना वायरस काबू में आने लगा है, लेकिन मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 428 नए संक्रमित पाए गए। बीते दो हफ्तों में 24 घंटे के दौरान संक्रमित होने वाले मरीजों की यह न्यूनतम संख्या है।

लखनऊ में मंगलवार को मिले 428 संक्रमित। करीब 10 दिनों से संक्रमितों की संख्या 600 के नीचे ही रह रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 10266 लोगों के नमूने लेकर जांच को भेजा है।

करीब 10 दिनों से संक्रमितों की संख्या 600 के नीचे ही रह रही है। जबकि मंगलवार को 12 मरीजों की जान चली गई। वहीं, 539 मरीजों को होम आइसोलेशन व अस्पतालों से संक्रमण मुक्त घोषित किया गया। सर्विलांस व कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 10266 लोगों के नमूने लेकर जांच को भेजा है। अब तक राजधानी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55 हजार से अधिक पहुंच चुका है।

 गोमती नगर व इंदिरा नगर में मिले सर्वाधिक मरीज

मंगलवार को गोमती नगर में सर्वाधिक 38 व इंदिरा नगर में 34 नए मरीज पाए गए। इसके अलावा आशियाना में 24, आलमबाग 16, हजरतगंज 12, मड़ियांव 14, रायबरेली रोड 28, अलीगंज 22, जानकीपुरम 17, महानगर 13, चैक 15, चिनहट 18, कैंट 19, तालकटोरा 18 व सरोजनीनगर में 11 पॉजिटिव पाए गए।

 

 

Related Articles

Back to top button