उत्तर प्रदेशराज्य

कांवड़ यात्रा पर मंडराया आतंकी साया

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:मेरठ में कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का इनपुट मिलने से पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने व्यवस्था चाक-चौबंद करनी शुरू कर दी है। कांवड़ मार्ग पर ड्रोन और हेलिकॉप्टर से निगरानी की जाएगी। हेलिकॉप्टर के लिए प्रशासन की ओर से पहले ही शासन को पत्र लिखा गया है। बताया गया कि 2500 पुलिसकर्मी और इंटेलिजेंस अधिकारी भी कांवड़ियों की सुरक्षा में लगाए गए हैं। कांवड़ यात्रा के लिए बनाई गई बुकलेट में भी पुलिस ने आतंकी इनपुट का जिक्र किया है। दूसरे जिलों के पुलिस अधिकारियों से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है।कांवड़ यात्रा को सुरक्षित सम्पन्न कराने के लिए जिले को छह सुपर जोन, 22 जोन एवं 62 सेक्टर में बांटा गया है। इसके लिए पुलिस के साथ ही आठ कंपनी पीएसी/ अर्धसैनिक बल भी तैनात किया गया है। इंटेलिजेंस के करीब 120 अधिकारी/जवान भी संवेदनशील स्थानों पर नियुक्त किए गए हैं, जो पल-पल की जानकारी प्रशासन को देंगे। 

कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित होने पर तुरंत संबंधित थाना प्रभारी अधिकारियों को एसएसपी ने निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसमें सभी ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को सम्मलित किया गया है। कोई भी सूचना प्राप्त होने पर कुछ ही पलों में सूचना जनपद के कोने-कोने पर पहुंचाई जा सकेगी। इसके अलावा 112 की गाड़ी भी एक्टिव मोड में रहेंगी।

Related Articles

Back to top button