उत्तर प्रदेशराज्य

16 हजार से ज्यादा नए केस

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 16,142 नए केस मिले हैं। जबकि 17 हजार से ज्यादा कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं। राहत की बात रही कि इस अवधि में किसी की मौत नहीं हुई है। पॉजीटिविटी रेट जहां 1.97 है, वहीं रिकवरी रेट 93.8 पहुंच गया है। इस समय 95,866 एक्टिव केस हैं।

23 जनवरी से शुरू हो सकती है चुनावी रैलियां

इसी तरह से गुरुवार को सबसे ज्यादा लखनऊ में 3 हजार 643, गौतमबुद्ध नगर में 1 हजार 684, गाजियाबाद में 1 हजार 456, मेरठ में 728 और आगरा में 927 केस मिले थे। प्रदेश भर में 10 मरीजों की मौत हुई थीं। इनमें लखनऊ और गाजियाबाद में 2-2, मेरठ, प्रयागराज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, सोनभद्र, बागपत में 1-1 मरीजों की जान गई थी।

उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले कोरोना संक्रमितों की संख्या आश्चर्यजनक रुप से कम होती जा रही है। पहले चरण वाले मतदान के जिलों में 5 दिन के भीतर ही एक्टिव केस में 32 फीसदी तक गिरावट दर्ज हुई है। चिकित्सा विज्ञानी आंकड़ों की बाजीगरी को लेकर गहरी आशंका जता रहे है, यही कारण है कि एक्सपर्ट इलेक्शन में रैलियों की अनुमति को भूल बता रहे हैं। उनका कहना है कि इस वैरिएंट को हल्के में लेना जोखिम भरा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button