यूपी मे 9 से 12 तक कक्षाएं खुलने पर 15 को होगा निर्णय
कोरोना के कारण 21 सितंबर से कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू करना मुमकिन हो गया है। कोरोना के तेजी से बढ़ने के कारण कक्षाएं शुरू कि जाये कि नहीं इसके लिए सरकार फूंक -फूंक के कदम उठा रही हैं ।अनलॉक -4 के लिए जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार क्लास लगाई जाये या नहीं इसके माध्यमिक शिक्षा विभाग 15 सितम्बर को निर्णय लेगा।
सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को फिलहाल अपनी तैयारियां रखने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोले जाएं । स्कूल आने वाले सभी लोगों को स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखनी होगी। जहां-तहां थूकने पर पाबंदी होगी। दिशानिर्देशों में साफ कहा गया है कि स्कूल में राज्य हेल्पलाइन नंबर के साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के फोन नंबर भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
छात्रों के बैठने की ऐसी व्यवस्था करनी होगी। प्रयोगशाला से लेकर कक्षाओं तक के छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी को बरकरार रखा जाए।छात्रों के इकट्ठा होने यानी असेंबली और खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों की मनाही होगी क्योंकि इससे संक्रमण के फैलने का जोखिम होगा। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 15 सितंबर को स्थिति का आकलन किया जाए। फिर तय किया जायेगा कि क्लास शुरू करनी है या नहीं