उत्तर प्रदेशराज्य

होली से पहले शेयर बाजार में लौटी रौनक

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :होली से पहले घरेलू शेयर बाजारों में इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में अच्छी-खासी लिवाली देखने को मिली। BSE Sensex 568.38 अंक या 1.17 फीसद के उछाल के साथ 49,008.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 182.40 अंक या 1.27 फीसद की तेजी के साथ 14,507.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए। निफ्टी मेटल इंडेक्स में तो 3.6 फीसद की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी पर टाटा स्टील, बजाज फिनजर्व, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, यूपीएल, आयशर मोटर्स, पावरग्रिड कॉर्प, इंडसइंड बैंक और आईटीसी के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।

BSE Sensex 568.38 अंक या 1.17 फीसद के उछाल के साथ 49008.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

हरे निशान के साथ बंद हुए ये शेयर

Sensex पर बजाज फाइनेंस के शेयर सर्वाधिक 4.38 फीसद के उछाल के साथ बंद हुए। एशियन पेंट के शेयरों में 4.28 फीसद, टाइटन के शेयर में 4.06 फीसद, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर में 3.45 फीसद, बजाज ऑटो के शेयर में 2.82 फीसद, भारती एयरटेल के शेयर में 2.81 फीसद और एचडीएफसी के शेयर 2.40 फीसद की गिरावट की बढ़त के साथ बंद हुए।

इसी तरह नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉक्टर रेड्डीज, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, रिलायंस और टीसीएस के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।

गिरावट के साथ बंद हुए ये स्टॉक

दूसरी ओर, पावरग्रिड के शेयर 0.97 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुए। इंडसइंड बैंक, आईटीसी और मारुति के शेयर भी लाल निशान के साथ बंद हुए।

Related Articles

Back to top button