उत्तर प्रदेशराज्य

एंबुलेंस दौड़ाने को नई भर्तियां शुरू

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :हड़ताल कर रहे एंबुलेंस कर्मियों पर शासन व कंपनी ने और शिकंजा कस दिया है। 130 कर्मचारी और बर्खास्त कर दिए गए हैं। अब तक कुल 711 कर्मियों को बर्खास्त किया जा चुका है। गुरुवार को एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम  108 व 102 एंबुलेंस सेवा की 4720 एंबुलेंस को दौड़ाने के लिए कोशिशें और तेज कर दी गईं। अभी 22 जिलों में ही शत प्रतिशत एंबुलेंस और 35 जिलों में 50 प्रतिशत तक एंबुलेंस चली हैं, जबकि 18 जिलों में एक भी एंबुलेंस नहीं दौड़ पाई है। शुक्रवार तक सभी एंबुलेंस संचालित करने की तैयारी की जा रही है। उधर एंबुलेंस न मिलने के कारण पांचवें दिन भी मरीजों को मुसीबत उठानी पड़ी।

                       अल्टीमेटम के बाद कई कर्मचारी लौटे आज से राहत की उम्मीद।

एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही जीवीकेईएमआरआइ ने गुरुवार की शाम तक कर्मचारियों को काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद कई कर्मचारी वापस लौट आए हैं। कंपनी ने नई भर्ती शुरू कर दी है। उधर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) उप्र व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी एंबुलेंस ड्राइवर व इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन  जुटाने का काम शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत राजकीय वाहन चालकों को एंबुलेंस की चाबी सौंपी जा रही है और ईएमटी के तौर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत तैनात पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग व आयुष फार्मासिस्ट तैनात किए जा रहे हैं। सीतापुर, कुशीनगर और बस्ती समेत कई जिलों में इनकी तैनाती कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button