लिवाना होटल को गिराने की कार्रवाई टल सकती है?
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लिवाना होटल गिराने के लिए LDA ने 9 दिसंबर का समय दिया है। इसमें अब एक दिन शेष बचा है। हालांकि यह कार्रवाई अब 14 दिसंबर या उससे आगे के लिए भी टल सकती है। दरअसल, होटल प्रबंधन ने LDA को पत्र दिया है कि उनके जो नोटिस रिसीव हुई है। उसके हिसाब से अंतिम तारीख 14 दिसंबर होनी चाहिए। चुकी यह पत्र प्रबंधन ने अपने वकीलों के माध्यम से भेजा है। ऐसे में अब LDA भी कानूनी सलाह में लेने में जुट गया है, जिससे की कोई परेशानी न आए।
LDA वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक उनकी तरफ से 9 दिसंबर का डेट तय है। मगर, अब उस पत्र के बाद वह राय ले रहे है। दूसरी तरफ 7 दिसंबर को कोर्ट में होटल को लेकर होने वाली सुनवाई टल गई है। जानकारों का कहना है कि होटल गिराने से पहले LDA कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। दरअसल, प्रयागराज में ऐसे ही एक कार्रवाई कर दी गई थी, जिसमें अब कोर्ट के प्रति वहां प्राधिकरण और जिला प्रशासन की जवाबदेही बढ़ गई है। मामले में फटकार भी लगाई गई है।