उत्तर प्रदेशलखनऊ

लेखपाल भर्ती परीक्षा में धांधली

स्वतंत्रदेश, लखनऊ:पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”UP पुलिस, UPPCL, UPSSC, नलकूप आपरेटर, PET, UPTET, B.Ed, NEET, आदि परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब राजस्व लेखपाल की परीक्षा में नकल माफिया छाए रहे।

 कई जिलों से 21 सॉल्वर और अभ्यर्थी गिरफ्तार

उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा, ”आखिर कब तक संगठित रूप से चलित शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहेगा? यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है!” बता दें कि रविवार को प्रदेश भर में हुई लेखपाल परीक्षा में 21 सॉल्वर पकड़े गए हैं। रविवार को आयोजित राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में धांधली का खुलासा करते हुए सरगना के साथ ही सॉल्वरों और अभ्यर्थियों समेत कुल 21 लोगों को विभिन्न जिलों से गिरफ्तार किया। यह परीक्षा प्रदेश के 12 जिलों के 501 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ व वाराणसी के परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एक पाली में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया। एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले गैंग की सक्रियता की सूचना मिली थी।

Related Articles

Back to top button