उत्तर प्रदेशलखनऊ
फास्टैग खत्म करेगी टोल प्लाजा पर लंबी वाहनों की कतारें
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : रायबरेली, सीतापुर हाई वे पर वाहनों की लंबी कतारे कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन यहां फास्टैग की लाइनों में नगद भुगतान देने वाले प्रवेश कर जा रहे हैं। इससे कतारों में फास्टैग वाहन वालों को भी काफी देर तक खड़े रहना पड़ रहा है। इससे फास्टैग का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। वहीं एक जनवरी 2021 से फास्टैग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। दावा किया जा रहा है कि यहां जो कतारें वाहनों की कभी कभी दिखती हैं, वह पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी। क्योंकि सभी वाहनों में फास्टैग अनिवार्य करने की तैयारी है।