उत्तर प्रदेशराज्य
रैली पर कोरोना का ब्रेक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता अगले हफ्ते तक लग सकती है। इससे पहले PM नरेंद्र मोदी की लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 9 जनवरी को एक रैली होनी है। इस रैली के लिए भाजपा करीब 10 लाख लोगों को जुटाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, अब इस रैली पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं।
कहा जा रहा है कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैंसिल किया जा सकता है या फिर PM वर्चुअल तरीके से संबोधित कर सकते हैं। वैसे, अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। चुनाव आयोग के ऊपर निगाहे टिकी हैं। खबर थी कि चुनाव आयोग इस रैली के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है, जिस तरीके से कोरोना संक्रमण की चपेट में बड़े नेता भी आ रहे हैं,संभव है कि मोदी की इस रैली को कैंसिल कर दिया जाए।