उत्तर प्रदेशराज्य

भाजपाई समेत सवा दो सौ लोगों पर एफआइआर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान कुछ लोग बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। मौके पर भारी संख्या में ईंट और गुम्मे बरामद हुए तो सड़क पर एक असलहा भी बरामद किया गया। हालांकि, पुलिस और प्रशासन की सक्रियता से मामला बढ़ नहीं सका। रविवार को पुलिस ने तीन एफआइआर लिखी। इसमें दो भाजपा कार्यकर्ताओं समेत 25 पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि, निर्दल प्रत्याशी के एक समर्थक सहित दो सौ अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। यह जानकारी थानाध्यक्ष लोनीकटरा दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने दी।

                  बाराबंकी में ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान कुछ लोग बड़ी वारदात अंजाम देने वाले थे।

पहली एफआइआर में चुनाव के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा, ड्रोन कैमरा तोड देने के मामले में भाजपा प्रत्याशी पूनम रावत के समर्थक शुभम व अजीत समेत 25 अज्ञात लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। दूसरी एफआइआर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थक अरुण शुक्ला को गाली देते हुए वीडियो वायरल का संज्ञान लेकर निर्दल प्रत्याशी व ब्लाक प्रमुख पद पर जीती कांती देवी के समर्थक लोनीकटरा के जलालपुर निवासी सुशांत शेखर सिंह समेत दो सौ अज्ञात लोगों पर विरुद्ध एफ़आइआर दर्ज की गई है। तीसरी एफआइआर बवाल होने के दौरान सड़क पर रीपीटर 12 बोर का असलहा पड़ा मिला था। जिस पर एक अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर लिखी गई है।

Related Articles

Back to top button