उत्तर प्रदेशराज्य

शुक्रवार को मिले 42 नए संक्रमित

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में कोरोना वायरस के ग्राफ में उठापठक जारी है। 72 घंटे पहले जहां एक दिन में 80 मरीज पाए गए थे।वहीं बीते 24 घंटे में 42 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।इस दौरान राज्य में 2 लाख 44 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए।हालांकि,मौत के आकंड़े जरुर चिंतित करने वाले है।शुक्रवार को एक बार फिर चार संक्रमितों की मौत हो गई।मरने वालों में 2 प्रयागराज व एक अमेठी और एक गाजीपुर के है।फिलहाल प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय 729 केस है,जिनमे से 440 लोग होम आइसोलेशन में है।तीसरी लहर के संभावित प्रकोप को देखते हुए चिकित्सा व स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट मोड पर रखा गया है।यूपी में अब तक देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 52 लाख 51 हजार से अधिक टेस्ट किए गए।

                  यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 42 नए मामले सामने आएं।

शुक्रवार को कानपुर समेत प्रदेश के 55 जनपदों में नही मिले कोई नए पॉजिटिव केस –

यूपी में शुक्रवार को 55 जनपदों में कोरोना का एक भी केस नहीं पाया गया।स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में इन जिलों में मरीजों की संख्या शून्य रही।वहीं, 20 जनपदों में सिंगल डिजिट में मरीज रहे।डबल डिजिट में किसी भी जनपद में मरीज नहीं मिले।कानपुर में मरीज बढ़ने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग तेज कर दी गई।22 मरीज मिलने पर 1400 लोगों की टेस्टिंग की गई,पर सभी नेगेटिव रहे।शुक्रवार को यहां कोई भी पॉजिटिव केस नही मिला।

Related Articles

Back to top button