उत्तर प्रदेशलखनऊ

कांवड़ यात्रा अपवित्र करने की कोशिश करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

स्वतंत्रदेश ,लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से बिजनौर तक हेलीकाप्टर से यात्रा मार्ग का सर्वेक्षण किया।

अधिकारियों को यात्रा की सुचारू व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आस्था के सम्मान को सुनिश्चित करने के कड़े दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा अपवित्र करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि यात्रा की पवित्रता बनाए रखी जाए ताकि लाखों श्रद्धालुओं का विश्वास और उत्साह बना रहे। मुख्यमंत्री ने खानपान की वस्तुओं में थूकने वालों के विरुद्ध सख्ती बरतने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसे कृत्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए ताकि कांवड़ यात्रा की शुचिता पर कोई आंच न आए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने वालों को बख्शा न जाए।श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री ने जगह-जगह पंडाल, खानपान और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यापक व्यवस्था करने के आदेश दिए। कांवड़ मार्ग में साफ-सफाई, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था के लिए उच्च कोटि की व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विश्राम स्थलों और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Back to top button