जनता पर पड़ेगी मंहगाई की मार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :ड़ीजल के दामों में लगातार हो रही मूल्यवृद्धि के साइड़ इफेक्ट सामने आने लगे हैं। भले ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मांग के बाद भी माल भाड़़ा नही बढ़ा है‚ लेकिन लोकल स्तर पर माल की ढुलाई करने वाले वाहनों का किराया अगले माह तक बढ़ जाएगा‚ जिससे नान ब्रांडे़ट खाद्य उत्पादों के दामों में दस फीसद तक की वृद्धि होगी। ड़ीजल की कीमत को देखते हुए अभी अघोषित तौर पर बढ़े हुए शुल्क लिए जा रहे हैं‚ लेकिन अगले माह तक लोक स्तर पर घोषित रूप से भाड़े़ वृद्धि हो जाएगी। इसका सबसे ज्यादा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा।
भाड़ा बढ़ा तो महंगा होगा कच्चा मटेरियल डीजल के बढ़ी कीमतों का हवाला देकर जिस तरह से ट्रांसपोर्ट माल भाड़ा बढ़ाया जाने की मांग कर रहे है‚ उसे उत्पादन भी महंगा होगा। क्योंकि उत्तर प्रदेश एक उपभोक्ता राज्य है और यहां कानपुर‚ बरेली‚ मुरादाबाद‚ नोएडा में तमाम फैक्टरियां जिनमें कच्चा मटेरियल प्रान्त बाहर से आता है और उत्पादन किया जाता है। जानकारों की माने तो भले ही सरकार माल भाड़़ा बढ़ाने की अनुमति न दे लेकिन घाटे को पूरा करने के लिए पल्लेदारी शुल्क को जरूर बढ़ाने दिया जाएगा‚ जिससे कच्चे माल का मूल्य बढ़ने से भी उत्पादन महँगे होगें।