उत्तर प्रदेशराज्य

पहली बार रोडवेज में होगी महिला चालकों की भर्ती

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:परिवहन निगम पहली बार संविदा पर महिला चालकों की भर्ती करेगा। ये महिलाएं रोडवेज की पिंक बसें चलाएंगी। इसके लिए पहले उन्हें 24 माह का प्रशिक्षण दिया, फिर तैनाती की जाएगी।सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र ने बताया कि महिला चालकों को लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर लेवल-3 और व्यावसायिक व्हीकल ड्राइवर लेवल-4 दोनों ही कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दोनों कोर्स के बाद 17 माह का प्रशिक्षण डिपो में होगा।

इस दौरान उन्हें छह हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं के रहने और खाने की व्यवस्था निगम की ओर से निशुल्क की जाएगी। प्रशिक्षण के बाद पिंक बस संचालित करने के लिए संविदा पर इन महिला चालकों की तैनाती कर दी जाएगी।एआरएम ने बताया कि महिलाओं का आठवीं पास होना अनिवार्य है। ऊंचाई 5 फीट 3 इंच से कम नहीं और उम्र अधिकतम 34 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक और एक फोटो की आवश्यक्ता होगी। 

Related Articles

Back to top button