सभी मेडिकल कालेजों में लगेंगे…
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश के मेडिकल कालेजों में जल्द डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। इन डिस्प्ले बोर्ड की मदद से यह प्रदर्शित किया जाएगा कि कुल कितने बेड उपलब्ध हैं और इसमें से कितने खाली हैं व कितने भरे हुए हैं। ऐसा होने पर इमरजेंसी में आ रहे मरीजों को कठिनाई नहीं होगी। हास्पिटल का स्टाफ उन्हें यह कहकर नहीं टरका सकेगा कि बेड खाली नहीं हैं। उन्हें मरीज को भर्ती करना ही होगा।
मेडिकल कालेजों में इमरजेंसी में आ रहे मरीजों को आसानी से बेड मिल सकेंगे। अभी बेड खाली नहीं हैं, यह कहकर लौटाए जा रहे मरीजों को मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग इसके लिए तैयारी कर रहा है। फिलहाल आगे इसी तरह पोर्टल बनाकर सभी चिकित्सालयों के खाली बेड की जानकारी आनलाइन की जा सकती है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. वेद ब्रत सिंह ने बताया कि अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी देने के लिए भी डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे।