उत्तर प्रदेशराज्य

डिप्टी सीएम ने किया शिक्षकों का सम्मान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को यूपी के 75 जिलों में गुरुजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। डिप्टी सीएम और माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने गोमतीनगर स्थित सीएमएस सभागार में सम्मानित किया। इसमें 2 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

                  शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को सम्मानित करते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा।

वहीं, 2019 में राज्य अध्यापक पुरस्कार विजेता और 2019 के ही मुख्यमंत्री पुरुस्कार विजेता शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें 9 शिक्षकों को राज्य अध्यापक तो 8 को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रदेश के हर जिले से 75-75 माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार- 2021

बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक-एक शिक्षक सम्मानित होंगे। जिनमें से एक महिला व एक पुरुष शिक्षक को 25-25 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

  1. तृप्ति माहौर- सहायक अध्यापिका, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, किला रामपुर, रामपुर।
  2. मनीष कुमार- सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगंज, औरैया।

जनपदीय शिक्षक सम्मान- 2021
राजकीय, सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक वर्ग में 51 महिला और 24 पुरुष शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button