उत्तर प्रदेशराज्य

छुट्टी पर आधे डॉक्टर, इलाज के लिए वैकल्पिक व्यवस्था

स्वतंत्रदेश,लखनऊलखनऊ के तीनों बड़े चिकित्सा संस्थानों में बृहस्पतिवार से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। इसकी वजह से अगले दो माह यहां आधे डॉक्टर ही काम करेंगे। यहां के डॉक्टर आधे-आधे करके दो बार में एक माह की छुट्टी लेंगे। इस दौरान यहां ओपीडी चलती रहेंगी, लेकिन इलेक्टिव ओटी की संख्या कम की जाएगी।केजीएमयू, एजीपीजीआई और लोहिया संस्थान में गर्मी की छुट्टी की वजह से इलाज पर कुछ हद तक संकट हो सकता है। हालांकि, संस्थान प्रशासन ने इसके लिए वैकल्पिक बंदोबस्त होने की बात कही है। तीनों संस्थानों में 16 मई से 14 जून तक आधे डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे। 15 जून को सभी छुट्टी से वापस आकर जॉइन करेंगे उसके बाद 16 जून से 14 जुलाई तक बाकी आधे से डॉक्टर छुट्टी पर जाएंगे।

लोहिया संस्थान के एमएस डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों के लिए वैकल्पिक डॉक्टर तैनात किए जाएंगे। जो डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे उनकी जगह दूसरे डॉक्टर की ओटी में ड्यूटी होगी। वहीं, केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि सभी विभागों में वैकल्पिक ड्यूटी तय कर दी गई है। ऐसे मरीज जिन्हें सर्जरी की तुरंत जरूरत होगी उनकी सर्जरी छुट्टियों में भी की जाएगी। आधे डॉक्टर छुट्टी पर होंगे, पर मरीजों का इलाज बाधित नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button