उत्तर प्रदेशराज्य
बारिश के लिए अभी और तरसेगा यूपी?
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भीषण गर्मी और उमस झेल रहे यूपी वालों को मॉनसून की बारिश का अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक यूपी में मॉनसून की बारिश होने में अभी एक हफ्ते का समय और लग सकता है। जेपी गुप्ता के मुताबिक सोनभद्र में मॉनसून की एंट्री के बाद इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई जिसकी वजह से मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ नहीं बढ़ पाया जिससे पूर्वी यूपी में बारिश नहीं हो रही है।
मॉनसून में हो रही देरी को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मॉनसून के देरी के आने की वजह से किसानों को इसका नुकसान होगा और सरकार हालातों पर नजर बनाए हुए है।