गहरा रहे आतंकियों के माड्यूल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ से पकड़े गए अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद माड्यूल के आतंकी मिनहाज व मसीरुद्दीन से पूछताछ के साथ-साथ जांच एजेंसियां अब प्रदेश में सक्रिय आतंकी संगठनों के अन्य माड्यूल से उनके संपर्क भी खंगाल रही हैं। अलकायदा करीब चार सालों से प्रदेश में अपनी जड़ें जमाने के प्रयास कर रहा है। वहीं, आइएसआइएस खुरासान माड्यूल के जरिये अपना नेटवर्क बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। जांच एजेंसियां अब इन माड्यूल से जुड़े युवकों के आपसी कनेक्शन भी पता लगाने का प्रयास कर रही हैं। मिनहाज के संपर्क में रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ युवकों की छानबीन तेज की गई है।
यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं अलग-अलग माड्यूल से जुड़े युवक खास मकसदों के लिए एक-दूसरे के मददगार तो नहीं हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी कई वर्षों से अलकायदा के आतंकियों की जांच कर रही है और कई को गिरफ्तार भी कर चुकी है। उनमें कुछ आतंकी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।