उत्तर प्रदेशराज्य

इस जगह बनेगा भगवान श्री जगन्नाथ का भव्य मंदिर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :हर समाज को अपने आंचल मेें समेटे तहजीब के शहर-ए-लखनऊ में पुरी की तर्ज पर भव्य भगवान श्री जगन्नाथ का मंदिर बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सरोजनीनगर में पांच एकड़ जमीन का आवंटन कर दिया गया है। लखनऊ में रहने वाले करीब एक लाख परिवारों के लिए यह किसी तीर्थ से कम नहीं होगा। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। अगले 10 वर्षों में ओडिशा के पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर के स्वरूप वाला यह मंदिर तैयार होगा। सरोजनीनगर के बिजनौर में बनने वाले मंदिर परिसर में ही ‘उड़ीसा कल्चरल एंड रिसर्च सेंटर’ भी बनेगा। लखनऊ उड़िया समाज के महासचिव डा. डीआर साहू ने बताया कि 2018 में ओडिशा के स्थापना दिवस ‘उत्कल ’ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की थी. प्रवासी उड़िया समाज की मांग पर ‘उड़ीसा कल्चरल सेंटर’ और भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर के लिए’ मदद करने का आश्वासन दिया था।

        हर समाज को आंचल में समेटे तहजीब के लखनऊ में पुरी की तर्ज पर भगवान श्री जगन्नाथ का मंदिर बनेगा।

शासन की ओर से लखनऊ में उड़िया समाज को जमीन देने की जानकारी दी गई। इस पहल से प्रवासी उड़िया समाज काफ़ी उत्साहित है. पुरी के भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर की आभा यहां नजर आएगी। कल्चरल सेंटर बनने से उड़ीसा की संस्कृति, हस्तकला को प्रचारित और प्रसारित करने में सहूलिय होगी। प्रवासी उड़िया समाज का बड़ा कार्यक्रम भी यहां बनने वाले सभागार में आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button