यूपी में हो सकता है बिजली-संकट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में मंगलवार से लोगों को भीषण गर्मी में बिना बिजली के रहना पड़ सकता है। दरअसल, विदेशी कोयला खरीद पर कोल इंडिया और यूपी पावर कॉर्पोरेशन में सहमति नहीं बन पाई है। ऐसे में मंगलवार 7 जून से बड़ा बिजली संकट पैदा हो सकता है। पहले से कोयला संकट से जूझ रहे उत्पादन निगम को करीब 30% कोयले की कम सप्लाई हो सकती है।दरअसल, कोल इंडिया ने सभी राज्यों के लिए कहा था कि उनको 10% विदेशी कोयला खरीदना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो 7 जून से 30% देशी कोयले की सप्लाई कम कर दी जाएगी। दूसरी तरफ, अगर योगी सरकार विदेशी कोयला खरीदती है, तो 11 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इससे बिजली एक रुपए प्रति यूनिट तक महंगी हो जाएगी।

गांव में अभी से बढ़ गई है बिजली कटौती
गर्मी से अचानक डिमांड एक बार फिर 25 हजार मेगावॉट तक पहुंच गई है। ऐसे में गांवों में 3 से 4 घंटे बिजली कटौती की जा रही है। पावर कॉर्पोरेशन के आंकड़ों के अनुसार, तहसील स्तर पर शेड्यूल से सवा घंटे ज्यादा की बिजली कटौती हो रही है।