केंद्रीय मंत्री ने 25 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:देश के 45 शहरों में मंगलवार को एक साथ रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से रोजगार मेले में शामिल हुए और 71000 से अधिक युवाओं को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित बनारस रेल इंजन कारखाना के सिनेमा हॉल में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे और शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी की मौजूदगी में 25 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में कुल 100 लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। बाकी लोगों को नियुक्ति पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा जाएगा।नियुक्ति पत्र पाने वाले शुभम, दिलीप कुमार ,प्रज्ञा कुमारी , लक्ष्य श्रीवास्तव ने अपने विचार साझा किए और प्रधानमंत्री का आभार जताया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। बरेका में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि कर्म योगी प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को रोजगार मिल रहा है।2047 में अमृत साल पूरा होगा। इसमें सभी युवाओं का योगदान जरूरी है। युवाओं के केवल सरकारी नौकरी के भरोसे ही नहीं बल्कि अन्य रोजगार पर भी निर्भर होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले कुछ लोग रोजगार दिलाने के नाम पर लोगों के घर और जमीन बिकवा दिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान दें। इस मौके पर डाक विभाग रेलवे व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।