NHRC ने आगरा में दो भाइयों की आत्महत्या पर मांगा जवाब
स्वतंत्रदेश ,लखनऊराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने आगरा में तीन दिनों के भीतर दो भाइयों के आत्महत्या कर लेने के मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। आयोग ने घटना को लेकर 25 जून को प्रकाशित समाचारों के आधार पर घटना का स्वत: संज्ञान लेकर डीजीपी को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।सादाबाद थाने की पुलिस पर दोनों भाइयों को प्रताड़ित करने का संगीन आरोप है। आयोग ने कहा है कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों पीड़ितों के साथ अमानवीय व क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया गया, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या की। यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है।

पुलिसकर्मी ही अपराधी बन गए, यह चिंता का विषय है’
पुलिस से लोगों को किसी भी अत्याचार से बचाने की अपेक्षा की जाती है। लेकिन, इस मामले में ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिसकर्मी ही अपराधी बन गए। यह चिंता का विषय है। आयोग ने डीजीपी से मामले में दर्ज एफआईआर की स्थिति, दोषी अधिकारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई और दोनों भाइयों के परिवार को दी गई राहत की स्थिति का विवरण तलब किया है।