उत्तर प्रदेशराज्य

छोटे उद्यमियों को मिलेंगे 20 हजार करोड़

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:27 जून को एमएसएमई दिवस पर उत्तर प्रदेश के छोटे उद्यमियों को बैंकों के जरिये 20 हजार करोड़ रुपये के ऋण के चेक सौंपे जाएंगे। इसी दिन प्रदेश के 11 उत्पादों को भौगोलिक संकेतांक (जीआई टैग) की सौगात भी मिलेगी। लोकभवन में होने वाले समारोह में अलीगढ़, सहारनपुर और कानपुर देहात में प्लेज स्कीम के तहत पार्कों की स्थापना समेत कई योजनाओं का एलान होगा।प्रदेश के 11 उत्पादों को आधिकारिक रूप से जीआई टैग दिया जाएगा। ये टैग मिलने से इन उत्पादों को न सिर्फ वैश्विक मंच मिलेगा, बल्कि उनकी अलग पहचान भी बनेगी। जीआई टैग में बनारसी लंगड़ा आम, रामनगर भंटा, बनारसी पान, आदमचीनी चावल, बनारस का लाल पेड़ा, तिरंगी बर्फी, बनारसी ठंडाई, बनारसी लाल भरवां मिर्च और चिरईगांव का करौंदा आदि है।

महिला उद्यमी को विशेष छूट
महिलाओं की ओर से इकाई लगाने पर पूर्वांचल व बुंदेलखंड में स्टांप ड्यूटी पर 100 फीसदी व अन्य क्षेत्रों में 75 फीसदी की छूट दी जाएगी। प्रोत्साहन के लिए एमएसएमई इकाइयों को 1000 दिनों तक किसी भी विभाग से निरीक्षण की छूट मिलेगी। दस से पचास एकड़ तक के एमएसएमई पार्क और फ्लैटेड फैक्टरी के लिए जमीन खरीदने में भी सरकार मदद करेगी। इसके लिए प्लेज (प्रमोटिंग लीडरशिप इन डेवलपिंग ग्रोथ इंजन्स) स्कीम पेश की गई है।इसके तहत इन पार्कों के लिए 50 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से एक फीसदी सालाना ब्याज पर राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जमीन विकसित करने पर ब्याज में 50 फीसदी की सब्सिडी सात वर्ष तक अलग से मिलेगी। पहली बार एमएसएमई इकाई लगाने वालों को 10 से 25 फीसदी तक पूंजी में सब्सिडी मिलेगी, जो अधिकतम चार करोड़ रुपये होगी।

Related Articles

Back to top button