24 घंटे इलाज, OPD के साथ इमरजेंसी भी शुरू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : कैंसर संस्थान में अब 24 घंटे इलाज मिल सकेगा। यहां ओपीडी के साथ-साथ इमरजेंसी सेवा भी शुरू कर दी गई हैं। 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। ऐसे में गंभीर मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
चक गंजरिया स्थित कैंसर संस्थान का कैंपस 101 एकड़ में है। एक हजार करोड़ की लागत से बन रहे संस्थान में ऑर्गन बेस्ड कैंसर का इलाज होगा। इसे चरणवार रन किया जाएगा। दैनिक जागरण से निदेशक ने 26 सितंबर को ओपीडी सेवा शुरू होने का दावा किया था। इसे 27 सितंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वहीं, अब सीएमएस डॉ. आर हर्ष वर्धन ने इमरजेंसी भी शुरू होने का एलान किया गया। ऐसे में अब कैंसर रोगियों को 24 घंटे इलाज की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए एक मेडिकल ऑफीसर की नियुक्ति भी हो चुकी है। वहीं, मुख्यमंत्री 20 अक्टूबर को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
संस्थान में 17 विभाग शुरू हो गए हैं। यहां ओपीडी में आठ से 12:30 बजे तक पंजीकरण होगा। वहीं, कैंसर मरीजों का इलाज सर्जरी, रेडियो थेरेपी व कीमोथेरेपी तीनों विधियों से मुमकिन हो गया है। इसके लिए सर्जिकल आंकोलॉजी, रेडिएशन आंकोलॉजी व मेडिकल आंकोलॉजी विभाग की ओपीडी रन कर दी गई है।
पीजीआइ की दर पर इलाज
कैंसर संस्थान में पीजीआइ की दर पर इलाज होगा। यहां सभी जांचें व सर्जरी का शुल्क पीजीआइ के समान पड़ेगा। वहीं पंजीकरण शुल्क भी 250 रुपये तय किया गया है। यह मरीजों के लिए सालभर वैध होगा। वहीं, सपा सरकार में एक दिसंबर 2016 को केजीएमयू द्वारा संस्थान की ओपीडी शुरू की गई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उद्घाटन किया था। इस दौरान 250 रुपये का पंजीकरण शुल्क रखा गया, यह छह माह के लिए मान्य था। मगर, केजीएमयू में प्रशासनिक फेरबदल होने पर कैंसर संस्थान के संचालन से हाथ खड़े कर दिए गए। इसके बाद सेवाएं ठप हो गईं। अब सरकार संस्थान को खुद का स्टाफ-ससांधान देकर उसे शुरू कर रही है।