चौकी में युवक की पिटाई: यूपी पुलिस पर तंज
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:बदायूं जनपद की एक पुलिस चौकी में युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। कच्छा बनियान पहने थानेदार ने पटे से युवक को जमकर पीटा। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने मंगलवार को घटना का वीडियो ट्वीट कर लिखा, यूपी पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी के अकार्यवाहक दरोगा ने अपने आराम में खलल पड़ने पर फरियादी जनता पर ही अपनी बेल्ट से हिंसक प्रतिक्रिया दी।
अच्छा हुआ दरोगा के पास बेल्ट है, थार या बुलडोज़र नहीं, नहीं तो…। यह घटना वजीरगंज थाने की बगरैन पुलिस चौकी की बताई गई है। पुलिस चौकी परिसर में थानेदार ने युवक की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसको पुलिस चौकी परिसर में ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। युवक बचाने के लिए हाथ जोड़ता रहा, लेकिन पटा हाथ में लिए थानेदार उसे पीटते रहे।