राम की पैड़ी तक लाने के लिए 80 लाख मंजूर
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : अयोध्या मेंं सरयू नदी की धारा को राम की पैड़ी तक लाने का कार्य पूरा करने के लिए 79.89 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत होने की जानकारी देते हुए जलशक्ति मंत्री डॉ.महेंद्र सिंंह ने अवशेष कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि गुप्तार घाट से गोला घाट के नजदीक सरयू की धारा लाने के लिए ड्रेजिंंग कार्य कराया जा रहा है। कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के साथ मितव्ययता बरतने की हिदायत भी दी। अन्य कार्यों में उन्होंने सोन पम्प नहर क्षमता वृद्धि के लिए 790.37 लाख रुपये स्वीकृत होने और शारदा मुख्य नहर के क्षतिग्रस्त बायें किनारे की मरम्मत के लिए 29.13 लाख रुपये मंजूर होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उक्त तीनों परियोजनाओं की नियमित समीक्षा भी करायी जा रही है।
नहरों की सिल्ट सफाई जल उपभोक्ता समिति के माध्यम से
जलशक्ति मंत्री ने गुुरुवार से प्रदेश में आरंभ हुए नहर सफाई अभियान के बारे में बताया कि सिल्ट सफाई व निस्तारण कार्य में जल उपभोक्ता समिति की भी मदद ली जा रही है। सभी नहर प्रणालियों की शतप्रतिशत सफाई की जाएगी। गत वर्ष करीब 47 हजार किलोमीटर नहरों की सफाई कर टेल तक पानी पहुंचाया गया था। मंत्री ने बताया कि गत वर्ष नहरों से निकली सिल्ट की नीलामी से 82 लाख रुपये धनराशि प्राप्त हुई थी। इस बार भी जिलाधिकारियों की निगरानी में सिल्ट नीलामी की जाएगी।