उत्तर प्रदेशराज्य
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को किया संबोधित
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से दो दिवसीय राज्य रिसोर्स ग्रुप की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को ऑनलाइन संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा की आज का प्रशिक्षण आगे के लिए काफी उपयोगी होगा। इससे बच्चों का भी मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक आगे आने वाले समय में बच्चों का उचित मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा की यह समय तकनीक का है। शिक्षक इसका बेहतर प्रयोग करें।
विभाग की ओर से समय से बोर्ड परीक्षा के आयोजन की प्रशंसा न सिर्फ यूपी बल्कि अन्य प्रदेश में भी हो रही है।उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप निर्भीक होकर काम करें। आप को मानसिक परेशानी न हो, यह मेरी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर विशेष सचिव जीएस नवीन कुमार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र कुमार, एससीईआरटी निदेशक डॉ अंजना गोयल उपस्थित थे।