UPSSSC की परीक्षा में सॉल्वर गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश लखनऊ:अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी SSSC की परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह सॉल्वर एग्जाम दे रहा था। उसको सोमवार को STF ने गिरफ्तार कर लिया। बिहार का रहने वाला सॉल्वर जौनपुर के अभ्यर्थी की जगह पेपर दे रहा था। दोनों को लखनऊ के महावीर इंटर कॉलेज कुर्सी रोड से पकड़ा गया है।STF के ADG अमिताभ यस ने बताया कि रविवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बोरिंग टेक्नीशियन का की परीक्षा थी। जानकारी मिली कि विकासनगर के महावीर इंटर कॉलेज में धांधली की जा रही है। इस पर टीम कॉलेज पहुंची, तो गेट पर खड़े जौनपुर निवासी संजय नाविक को पकड़ा गया।
संजय अपनी जगह दूसरे को बैठाकर परीक्षा दिलवा रहा था। उसकी निशानदेही पर कमरा नंबर- 8 में परीक्षा दे रहे अंकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। अंकेश बिहार के गया का रहने वाला है। वह परीक्षाओं में बतौर सॉल्वर बैठता है। इनके पास से प्रवेश पत्र, ओएमआर सीट, प्रश्न पत्र, वीजा कार्ड, आधार कार्ड बरामद किया गया।पूछताछ में संजय नाविक ने बताया कि जौनपुर के सोनू यादव उर्फ स्वामी कांत यादव से तीन लाख रुपए में असिस्टेंट बोरिंग टेक्निशियन (जनरल सेलेक्शन) कोरपरेटिव परीक्षा-2019 की परीक्षा में सॉल्वर बैठाने की बात तय हुई थी। जिसमें से 20 हजार रुपए परीक्षा के पहले सॉल्वर को देना था। बाकी पैसा परीक्षा के परिणाम आने के बाद सोनू यादव को देना था।