डेंगू के मामले 21 हजार के पार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:डेंगू से कराह रहे यूपी में मच्छरों का कहर जारी है। रोज सैकड़ों मरीज डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में 170 नए डेंगू के केस सामने आए। मथुरा व फिरोजाबाद के बाद अब लखनऊ में भी डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 29 नए मरीज पाए गए। वहीं इस बीच 25 घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस भी जारी की गई। वहीं राज्य में कुल डेंगू के केस 21 हजार 800 के करीब हो गए हैं।

बुखार पीड़ितों का अस्पताल पहुंचना जारी है
लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम जिलों के बड़े अस्पतालों में बड़ी संख्या में बुखार के मरीजों की आमद जारी है। बुखार से कराह रहे हैं मरीजों को उपचार के लिए जूझना भी पड़ रहा है। इस बीच घरों में अभियान के तहत मेडिकल टीम का स्थलीय निरीक्षण जारी है। इस दौरान मंगलवार को भी घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस जारी की गई।