उत्तर प्रदेशराज्य

पुलिस की मुठभेड़ पर उठे सवाल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित परसपुर के पसका गांव में एसिड अटैक मामले में आरोपित व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। आरोपित की मां लक्ष्मी का एक वीडियो वायरल हुआ है, इसमें वह कह रही है कि अगर उसके बेटे ने गलती की है तो उसे चौराहे पर गोली मार दी जाय। नहीं तो उसके बेटे को घर भेजा जाय। वरना वह फांसी लगाकर जान दे देगी। उसने मुख्यमंत्री से मिलने की मांग करते हुए कहा है कि उसके बेटे को पुलिस पकड़ ले गई है। सीबीआइ जांच कराई जाय।

आरोपित व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ पर सवाल सीबीआइ जांच की मांग। आरोपित की मां का वीडियो वायरल।

बाजार बंद

आरोपित आशीष के समर्थन में बुधवार की सुबह से ही बाजार बंद है। स्थानीय लोग पुलिस की कहानी से सहमत नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आशीष निर्दोष है। बाजार में पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये है घटनाक्रम

12 अक्टूबर की रात परसपुर के पसका में एक ही परिवार की तीन बेटियों पर सोते समय एसिड डाल दिया गया था। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से एक को बुधवार को लखनऊ रेफर किए जाने की कवायद चल रही है।

Related Articles

Back to top button