उत्तर प्रदेशलखनऊ
देश के छह राज्यों में 100 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्त्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की है। इस कड़ी में दिल्ली एनसीआर में 32 और पंजाब में 65 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।बताया जा रहा है कि यह छापेमारी टेरर-ड्रग तस्करों और गैंगस्टर्स के नेटवर्क से जुड़े मामले में की जा रही है।
लखनऊ में यूपी के सुपारी किलर विकास सिंह के लखनऊ के पार्क व्यू अपार्टमेंट में छापेमारी की गई है।विकास सिंह माफिया ड्रग डीलर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का खास शूटर है। वह पूर्वांचल के बड़े माफिया का भी करीबी है।