उत्तर प्रदेशराज्य
एसटीएफ ने कब्जे में ली महाठग की केस डायरी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:महाठग संजय शेरपुरिया प्रकरण के मामले की केस डायरी एसटीएफ ने पुलिस से कब्जे में ले ली है। एसटीएफ ने अब तक की गई विवेचना संबंधी साक्ष्यों का सत्यापन करना शुरू कर दिया।एसटीएफ आगे की विवेचना के लिए आरोपी को कस्टडी रिमांड पर ले सकती है।

इसके पहले पुलिस ने संजय शेरपुरिया को छह दिन की रिमांड पर लिया था।रिमांड खत्म होने के बाद शासन के आदेश पर ये विवेचना एसटीएफ को ट्रांसफर कर दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ ने केस डायरी व अन्य सभी दस्तावेज पुलिस से ले लिए हैं। एसटीएफ की जांच में अब तेजी आएगी।