मुनव्वर राणा के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: फ्रांस की एक पत्रिका में पैगम्बर मोहम्मद साहब का कार्टून छपने के बाद वहां भड़की हिंसा को जायज बताने वाले शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज किया है। शायर मुनव्वर राणा पर ‘गला काट’ वाला बयान के मामले में केस दर्ज किया गया है।
लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में सब इंस्पेक्टर दीपक पाण्डेय राणा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। माना जा रहा है कि त्यौहार के मौसम में भड़काऊ बयान देने के मामले में उनकी गिरफ्तारी तय है। इससे पहले भी लखनऊ में सीएए के विरोध में चौक के घंटाघर में लम्बे समय तक चले विरोध प्रदर्शन के दौरान शायर मुनव्वर राणा की बेटियों के खिलाफ भी भड़काऊ बयानबाजी करने के मामले में केस दर्ज किया गया था।
शायर मुनव्वर राणा से पहले अलीगढ़ के एएमयू में छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने फ्रांस के राष्ट्रपति का सिर कलम करने का भड़काऊ भाषण दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस होने के बाद वहां पर केस दर्ज किया गया है।